શનિવાર, 11 જાન્યુઆરી, 2014

दास्तान- ए- जिंदगी...

दास्तान- ए- जिंदगी क्या सुनाये हम जमानेसे?
ज़ख़्म- ए- दिल उभर आये फिर बहार आनेसे॥

रूके रूकेसे हमारे कदम रूकके बार चलते रहे ।
जिंदगी रुक नहीं जाती किसेके युं चले जानेसे॥

हो शके तो यारो हमको आप माफ कर देना ।
अभी अभी ही हम उठकर आये है मयखानेसे॥

अपने आपको ही देखकर हैरान रहेते हे हमभी ।
कई बार हम खुदको मिलते है एक अंजानेसे ॥

कहेना तो बहुत है मगर कैसे कहे हम उनको ?
ज़बां रूक जाती है आते देखकर उनको सामनेसे॥

इश्क़ न होता तो कोई ओर गम तो होनाही था ।
तन्हा तन्हा रहेना था हमे तो किसीभी बहानेसे॥

एकको ढूँढो तो यहां लाख मिल जाते है नटवर ।
ये यही दुनिया है,जहां कई है तेरे जैसे दिवानेसे॥।

1 ટિપ્પણી:

  1. Dasta-ye- jindagime ye sab sabhike sath hota hi hai kai log baya kar sakate hai kaike pas shabd hi nahi hote.Lekin aapane apnai dasta kavyame achchhi tarahse baya kiya hai.

    જવાબ આપોકાઢી નાખો

આપના હર સુચનો, કોમેન્ટસ આવકાર્ય છે. આપનો એ બદલ આભારી છું